नई दिल्ली, मार्च 19 -- दिल्ली और यूपी के मेरठ, गाजियाबाद आदि रूटों के लिए उत्तराखंड रोडवेज बसों का संकट फिर शुरू हो सकता है। दिल्ली सरकार ने पुरानी बसों के लिए जो छूट दी थी, उसकी समय सीमा 31 मार्च को खत्म होने जा रही है। ऐसे में दिल्ली में यदि सरकार समय अवधि नहीं बढ़ाती है तो उत्तराखंड रोडवेज की 150 से ज्यादा पुरानी बसों की एंट्री दिल्ली में बंद हो सकती है। पीक सीजन में बसों के संकट से परेशानी बढ़ सकती है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार कई बार बीएस-3 और बीएस-4 बसों की एंट्री बंद कर चुकी है। उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन के अनुरोध पर बसों को बार-बार छूट दी गई। अब छूट अवधि 31 मार्च को खत्म होने जा रही है। ऐसे में दिल्ली में फिर से पुरानी बसों की एंट्री बंद हो सकती है। ऐसे में उत्तराखंड की 130 बीएस-6 और 187 सीएनजी बसें ही दिल्ली में प्रवेश ...