सीतामढ़ी, मई 24 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र (पटना) जाने वाले यात्रियों को 14 घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को उठाते हुए केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कैट के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने रेलवे प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। सुन्दरका ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे चलने वाली 63265 दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू ट्रेन के बाद अगली नियमित ट्रेन सीधे सुबह 4:20 बजे मिलती है, जो यात्रियों के लिए अत्यंत असुविधाजनक है। मुजफ्फरपुर के लिए रोजाना सिर्फ चार और पाटलिपुत्र (पटना) के लिए तीन ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जो जनसंख्या और दैनिक आवाजाही के अनुपात में बेहद कम है। वर्तमान में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रुट पर केवल लिच्छवी एक्सप्रेस और सद्भावना एक्सप्रेस...