लखनऊ, अगस्त 26 -- यात्रियों की कमी से गोरखपुर वाया लखनऊ होकर प्रयागराज जाने-आने वाली वंदे भारत में कोचों की संख्या कम की जाएगी। मौजूदा समय में यह 16 कोच के साथ चलाई जा रही है। पूर्व में पूर्वोत्तर रेलवे ने जून में गोरखपुर से लखनऊ के रास्ते प्रयागराज तक चल रही 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच की संख्या आठ से बढ़ाकर 16 कर दी थी। इसके पीछे यात्रियों की बढ़ती संख्या बताई गई थी। इस बदलाव के बाद से प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर के लोगों को वंदे भारत में सीटें आसानी से मिलने लगीं, लेकिन बढ़े कोच के हिसाब से पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। एक्यूपेंसी लगभग 55 फीसदी तक ही रह रही है। यात्रियों की लगातार बनी कमी को देखते हुए ही रेलवे अब इसके कोच को कम करने का प्रस्ताव बना कर रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है। वहां से मंजूरी मिलने पर कोच की ...