सीवान, अगस्त 5 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर टास्क टीम, आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने सोमवार को यात्रियों का सामान चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के नवादा राजोखर निवासी ओम प्रकाश राम बताया जाता है। जांच के दौरान इसके पास से एक मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद किया गया है। मोबाइल की कीमत करीब 60 हजार रुपये बतायी जा रही है। बताया गया कि टास्क टीम, आरपीएफ व जीआरपी की टीम सोमवार को प्लेटफार्म पर निगरानी कर रही थी। तभी पाया कि गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मोगल बिरैचा निवासी इरफान द्वारा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चार्जिंग में लगाया हुआ मोबाइल फोन चोरी कर युवक भाग रहा था। फौरन युवक को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया। युवक को गिरफ्तार क...