प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के आसपास एवं ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल चोरी करने के आरोप में जीआरपी ने नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के देवकली मोहल्ले में रहने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। जीआरपी के अनुसार आरोपी की निशानदेही पर चोरी का मोबाइल एवं एक हजार रुपये नकदी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली के देवकली निवासी अभियुक्त सोनू तिवारी उर्फ सूरज तिवारी को पकड़ा। आरोपी के पास यात्री का चोरी हुआ मोबाइल और एक हजार रुपये बरामद हुआ। आरोपी पर पहले से तीन लूट, चोरी का मुकदमा भी विचाराधीन है। आरोपी ने यात्रियों का मोबाइल, बैग चोरी की वारदात कबूल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...