अहमदाबाद, अक्टूबर 20 -- गुजरात के अहमदाबाद मंडल की कुछ पैसेंजर ट्रेनें 21 और 22 अक्टूबर को निरस्त रहेंगी। पश्चिम रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम रेलवे ने परिचालन कारणों से अहमदाबाद मंडल की कुछ पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया है। 21 और 22 अक्टूबर को रद्द की गई इन गाड़ियों में ट्रेन संख्या 69185/69186 अहमदाबाद-विरमगाम-अहमदाबाद मेमू, ट्रेन नंबर 59481/59482 महेसाणा-भीलड़ी-महेसाणा पैसेंजर ट्रेन शामिल है। यही नहीं ट्रेन संख्या 59509/59510 महेसाणा-विरमगाम-महेसाणा पैसेंजर, ट्रेन संख्या 59511/59512 महेसाणा-विरमगाम-महेसाणा पैसेंजर, ट्रेन संख्या 59475/59476 महेसाणा-पाटन-महेसाणा पैसेंजर और ट्रेन संख्या 59483/59484 महेसाणा-पाटन-महेसाणा पैसेंजर ट्रेनें भी इन दो तारीखों पर निरस्त रहेंगी। रेलवे का यह कदम ऐसे वक्त मे...