सासाराम, जुलाई 29 -- डेहरी, एक संवाददाता। अभिनव कला संगम सचिव रहे बब्लू कुमार उर्फ विनय मिश्रा के मंगलवार को निधन से संस्था सदस्यों के अलावे समाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने दुःख व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना प्रकट की। कहा कि उनके नेतृत्व में अभिनव कला संगम की टीम सद्भावना यात्रा पर अमरनाथ, वैष्णव देवी समेत अन्य स्थानों पर गई थी। सभी स्थानों पर दर्शन करने व देश दुनिया में अमन चैन की कामना करने के बाद टीम मंगलवार सुबह ट्रेन से डेहरी स्टेशन पहुंची। ट्रेन रुकने के बाद सभी लोग स्टेशन के बाहर आने ही वाले थे। तभी प्लेटफार्म से सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। इलाज के लिए लेकर जाने के क्रम में मौत हो गई। अध्यक्ष कमलेश कुमार समेत सभी ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है। कला निकेतन धनबाद के वरिष्ठ रंगकर्मी वशिष्ठ प्रसाद सिंहा, डाल्टनगं...