हरिद्वार, जून 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तरी हरिद्वार के संत बाहुल्य क्षेत्र में मंगलवार रात को 5 से 7 घंटे बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे। महानगर व्यापार मंडल ने डीएम से मिलकर व्यवस्था सुधारने की मांग की। कहा कि शीघ्र ही बिजली और पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन को मजबूर होंगे। महानगर व्यापार मंडल ने कहा कि नगर क्षेत्र में हर रोज रात्रि के समय बिजली कटौती की समस्या आम हो गई है। इससे होटल, धर्मशाला और अन्य यात्री सेवाओं से जुड़े व्यापारियों को यात्रियों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। कई बार झगड़े की नौबत आ जाती है और व्यवसायियों को यात्रियों के पैसे तक लौटाने पड़ते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...