रुद्रप्रयाग, नवम्बर 5 -- ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम की पवित्रता बनाए रखने के लिए एक ओर सरकार, प्रशासन और पुलिस धाम में अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है तो वहीं ऐसे लोग भी हैं जो निरंतर इस दिव्य स्थल की पवित्रता को लेकर सरकार के साथ ही एनजीटी तक लड़ाई लड़ रहे हैं। इस सीजन में धाम में शराब पीने वाले 60 लोगों पर 27 हजार का जुर्माना लगा है। यह खुलासा एक आरटीआई से हुआ है। नोएडा निवासी अमित गुप्ता एक पर्यावरण प्रेमी है जो उत्तराखंड में पर्यावरण के मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते रहते हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के कई मामलों को लेकर एनजीटी में लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने पुलिस से केदारनाथ में शराब, सिगरेट और तम्बाकू पीने वालों पर उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा उन्हें दी गई सूचना में यह ...