नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- नई दिल्ली। विश्व यात्रा एवं पर्यटन परिषद (डब्ल्यूटीटीसी) की अध्यक्ष एवं सीईओ जूलिया सिम्पसन ने बुधवार को कहा कि भारत में यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र असाधारण अवसर प्रदान करता है और अगले 10 वर्ष में इस क्षेत्र में सात प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में यात्रा एवं पर्यटन का योगदान जल्द ही वैश्विक औसत 10 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। सिम्पसन ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था में यात्रा व पर्यटन की सात प्रतिशत हिस्सेदारी है। वैश्विक स्तर पर यह 10 प्रतिशत है और मेरा मानना है कि भारत इस समय जिस तरह से विकास कर रहा है, आप जल्द ही इस स्तर तक पहुंच जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...