रुद्रप्रयाग, अगस्त 7 -- पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश और भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए केदारनाथ यात्रा गुरुवार को भी बंद रही। जबकि मद्महेश्वर की यात्रा को भी सुरक्षा के दृष्टि रोका गया है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। लगातार हो रही बारिश और उत्तरकाशी के धराली की घटना के बाद प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा में कोई भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार सुबह सोनप्रयाग से कोई भी यात्री केदारनाथ के लिए नहीं भेजा गया। पुलिस सोनप्रयाग और गौरीकुंड में लगातार एनाउंसमेंट करती रही कि अभी यात्रा पर रोक है जो भी यात्री यहां पहुंचा है वह अन्य मंदिरों में दर्शन करे। इसी के चलते यात्री अन्य जगहों को प्रस्थान करते रहे। हालांकि यात्रा बंद होने की सूचना पर सोनप्रयाग में यात्रियों की संख्या काफी कम देखी गई...