रुद्रप्रयाग, अगस्त 8 -- मौसम के अलर्ट को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा में प्रशासन ने बीते तीन दिनों से यात्रा बंद की है। शुक्रवार को भी यात्रा रुकी रही, जिससे सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक सन्नाटा पसरा रहा। केदारनाथ मंदिर परिसर में यात्री न होने से चारों ओर वीरानी छाई रही। इधर, प्रशासन का कहना है कि शनिवार को मौसम को देखने के बाद ही यात्रा सुचारु की जा सकेगी। बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश से भूस्खलन की घटनाओं की संभावना को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा में प्रशासन ने केदारनाथ और मदमहेश्वर की यात्रा रोकी है। शुक्रवार तीसरे दिन भी यात्रा रुकी रही। पुलिस लगातार एनाउंसमेंट कर पैदल मार्ग की स्थिति और मौसम के अलर्ट की जानकारी यात्रियों को दे रही है। साथ ही उन्हें यात्रा सुचारु होने तक अन्य मंदिरों के दर्शन करने को सुझाव दिया जा रहा ह...