मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। श्री सत्य साईं बाबा के 100 वें जन्मोत्सव पर शहर पहुंची प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा ने शनिवार को शहर में भ्र्रमण कर सत्य साईं बाबा की भक्ति का प्रसार-प्रचार किया। बाबा के संदेश सुनाकर लोगों को उनकी भक्ति करने के लिए प्रेरित किया। सदस्य साईं दास टंडन ने बताया कि रथ सुबह 9 बजे साहू प्रहलाद स्कूल लाइन पार से आरंभ हुआ। यह मानसरोवर कालोनी स्थित साईं विद्या कन्या इंटर कालेज पहुंची। जहां से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, साईं सेवा दल एवं अभिभावक शामिल हुए। यहां से भजन कीर्तन करते आगे बढ़े और कन्या इंटर कालेज पहुंची। यहां से रथ यात्रा लाइनपार क्षेत्र में भक्ति रस धार का प्रवाह करते हुए वापस साहू प्रहलाद स्कूल पहुंचे। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद श्री सत्य साईं भगवान को भोजन भोग लगाया गय...