जौनपुर, मार्च 12 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों की प्रगति एवं समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षा करते कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि राजभवन के निर्देश पर छात्रों का समूह 150 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकालेगा। यात्रा गोद लिए गांव तथा ऐतिहासिक स्थलों पर पहुंचेगी। साइकिल यात्रा के दौरान छात्रों के अनुभवों का संकलन किया जाएगा और उसकी पुस्तक प्रकाशित कराई जाएगी। कुलपति ने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव को नोडल अधिकारी एवं डॉ.अनुराग मिश्रा को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बैठक में पढ़े जौनपुर, बढ़े जौनपुर एवं प्रतिज्ञा कार्यक्रम की सफलता पर समिति के सदस्यों एवं पर्यवेक्षकों के बीच चर्चा की गई। कु...