मथुरा, नवम्बर 6 -- सनातन हिंदू एकता यात्रा के ब्रजभूमि आगमन के दौरान मुस्लिमों के यात्रा में शामिल होने का विरोध हो रहा है। बुधवार को विष्णु धाम पर आयोजित बैठक में सभी सनातनी और साधु संतों की बैठक में बागेश्वर महाराज द्वारा यात्रा में मुसलमानों को शामिल करने का विरोध किया गया। श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने 300 मुसलमानों को यात्रा में शामिल करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर ब्रजभूमि में सनातनियों और साधु संतों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। बैठक के दौरान साधु संतों ने नारेबाजी लगाकर गैर सनातनियों का बागेश्वर यात्रा में शामिल होने का विरोध किया। इस अवसर पर महामंडलेश्...