बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- यात्रा में दूसरी बार 20 को नानंद आएंगे सीएम नीतीश गांव में आवास क्लस्टर से लेकर नौका विहार के लिए तालाब का हुआ निर्माण गांव के तालाब वाले क्षेत्र को दिया गया आदर्श टोला का स्वरूप फोटो: प्रगति यात्रा 01: नानंद गांव में 4.5 एकड़ में निर्मित तालाब की सीढ़ी का रंगरोगन करते कारीगर। प्रगति यात्रा 02: नानंद गांव में मनरेगा से निर्मित फूलों की बगिया। प्रगति यात्रा 03: नानंद गांव में निर्मित आवास क्लस्टर व सामुदायिक भवन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नानंद गांव बुद्ध व जैन संस्कृतियों से जुड़ा क्षेत्र रहा है। पावापुरी से कुंडलपुर आने-जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल जैन धर्म के लोग प्राचीन काल से करते आ रहे है। कुंडलपुर से पावापुरी आने-जाने का मार्ग पहले गांव से होकर ही गुजरता था। हाल के वर्षों में नई सड़क विकसित होने के बाद पा...