पटना, अगस्त 20 -- इंडिया गठबंधन ने मतदाता अधिकार यात्रा के साथ अपने वादों की पोटली भी खोल दी है। गठबंधन के कार्यकर्ता यात्रा के दौरान घर-घर अधिकार का पर्चा भी बांटेंगे। गुरुवार को पांचवें दिन की यात्रा शेखपुरा से शुरू होगी। यात्रा का रात्रि विश्राम मुंगेर में होगा। बुधवार को यात्रा का विश्राम दिन रहा। वहीं, वोटर अधिकार यात्रा में 28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे। वे सीतामढ़ी में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ यात्रा में शिरकत करेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में अखिलेश यादव का जुड़ना वोट चोरी के ख़िलाफ़ हमारे इस जन आंदोलन को और मज़बूत करेगा। घर-घर अधिकार का पर्चा में ...