फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) की सनातन एकता पदयात्रा आठ नवंबर को फरीदाबाद में मांगर कट से प्रवेश करेगी। यात्रा का रात्रि ठहराव फरीदाबाद में होगा। उनके साथ हजारों की संख्या में आने वाले लोगों के ठहरने, भोजन, सोने सहित अन्य व्यवस्था एनआईटी स्थित दशहरा मैदान पर होंगी। उसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए टेंट लगाने का काम शुरू हो गया है। टेंट में रात में ठंड से बचने के सभी इंतजाम किए जाएंगे। इस यात्रा में उनके साथ करीब 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि पदयात्रा सात नवंबर को दिल्ली छतरपुर स्थित श्री कात्यायनी मंदिर, छतरपुर से शुरू होकर 16 नवंबर को श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में संपन्न होगी। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल ...