रुद्रप्रयाग, जून 13 -- केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली में परिजनों से बिछड़ चुके नाबलिग को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया। बेटे को सकुशल पाकर परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। बीते गुरुवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली क्षेत्र में एक नाबालिग अकेले घूमता हुआ पाया गया। जिसने अपना नाम टिंकू पुत्र शंकर उम्र 9 वर्ष निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश बताया। वह केदारनाथ जाते समय अपने परिजनों से बिछड़ गया था। जिसे सुरक्षा को देखते हुए चौकी भीमबली लाकर यात्रा पड़ाव की सभी चौकियो से अनाउंसमेंट कराया गया। चौकी प्रभारी भीमबली यशपाल सिंह रावत को केदारनाथ से रात्रि साढ़े आठ बजे बालक के परिजन ने कॉल कर बताया कि केदारनाथ में अनाउंसमेंट के जरिए पता चला कि हमारा भाई टिंकू भीमबली चौकी में है। बालक के परिजनों ने रात्रि के समय भीमबली आने में असमर्थता जताई। चौकी भीमबली...