पौड़ी, मई 7 -- अपर निदेशक पशुपालन गढ़वाल मंडल डा. बीएस जंगपांगी ने कहा कि चारधाम यात्रा में घोड़े-खच्चरों में संक्रमण की रोकथाम व बेजुबानों की देखभाल संवेदनशीलता के साथ की जा रही है। विभाग की 20 टीमें इसमें दिनरात जुटी है। इनमें 16 केदारनाथ यात्रा मार्ग व पड़ाव और यमुनोत्री धाम के जानकी चट्टी में चार टीमें शामिल हैं। साथ ही ग्रुप इंडिया की टीमें भी सहयोग प्रदान कर रही हैं। बुधवार को मुख्यालय पौड़ी पहुंचे अपर निदेशक पशुपालन गढ़वाल मंडल डा. बीएस जंगपांगी ने बताया कि बीते मंगलवार को यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। जहां यात्रा मार्ग पर 2 हजार 450 पंजीकृत घोड़े-खच्चर हैं। जानकी चट्टी में विभाग की चार टीमें इन बेजुबानों के स्वास्थ्य की निरंतर जांच कर रही है। यहां अभी तक किसी घोड़े-खच्चर में ...