विकासनगर, मई 7 -- पछुवादून, जौनसार में चारधाम यात्रा मार्ग पर दिशा संकेतक नहीं लगे होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को कई यात्री गलत दिशा में जाते हुए बैराटखाई तक पहुंच गए, जहां से उन्हें वापस लौटना पड़ा। ऐसे में यात्रियों को दोनों ओर आने जाने में करीब 40 किमी की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ी। यात्रियों के साथ इस तरह की समस्या सबसे अधिक बाड़वाला और कालसी के बौसान बैंड के पास आ रही है। बाड़वाला से यात्री हरिपुर होते हुए कोटी-इच्छाड़ी मार्ग की ओर जा रहे हैं। जबकि वे बौसान बैंड से जमुना पुल की ओर जाने के बजाय बैराटखाई की ओर चले जाते हैं। यात्रा मार्ग की सही जानकारी नहीं होने पर बुधवार को पांच यात्री वाहन भटक गए, जिससे उनके समय की भी बर्बादी हुई। यात्रा मार्ग पर दिशा संकेतक बोर्ड लगाए जाने की मांग प्रशासन से पहले भी...