रुद्रप्रयाग, मई 7 -- केदारनाथ यात्रा में संचालित घोड़े खच्चरों में फैली एक्वाइन इन्फ्लूंजा वायरस से संक्रमित घोड़े खच्चरों की सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। गौरीकुंड पहुंची पशुपालन विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सक एवं केंद्र से आई चिकित्सकों की टीम ने सैंपलिंग एवं जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं बुधवार को भी पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की आवाजाही नहीं हुई है जिससे यात्रियों को भी दिक्कतें हुई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशीष रावत ने बताया कि घोड़ा खच्चरों की सैंपलिंग एवं जांच जारी है। अभी घोड़े-खच्चरों की आवाजाही बंद है। बताया कि 2009 में भी इस वायरस ने केदारनाथ यात्रा को प्रभावित किया था। फिलहाल इस रोग की कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। बावजदू समय रहते बेहतर इलाज से पशु ठीक हो रहे हैं। इधर, केदारनाथ यात्रा की रीढ़ कहे जाने वाले घोड़े खच्चरों ...