देहरादून, जून 17 -- यात्रा मार्ग की मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था को मजबूत करने के दिए निर्देश जोशीमठ, माणा में सेना, आईटीबीपी के जवान भी ले रहे हैं नगदी सेवा का लाभ देहरादून, मुख्य संवाददाता। दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में जिला सहकारी बैंक के मोबाइल एटीएम वैन में किसी भी तरह कैश की कमी न हो, इसके लिए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने निर्देश दिए। कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग पर मोबाइल एटीएम वैन सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए जिला सहकारी बैंक यात्रा मार्गों पर कैश की कमी न होने दें। कहा कि जोशीमठ, माणा में सेना और आईटीबीपी के जवान भी इन एटीएम से नगदी सेवा का लाभ ले रहे हैं। विषम परिस्थितियों में मोबाइल एटीएम वैन से रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग, चमोली बदरीनाथ माणा गांव, हेमकुंड साहिब समेत गंगोत्री यमुनोत्री में भी ये ...