टिहरी, मई 11 -- स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने भिलंगना ब्लॉक के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। उन्होंने कहा कि पूरा टिहरी जिला चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव है। ऐसे में स्थानीय लोगों सहित यात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं अस्पतालों में होनी जरूरी है। कहा कि सरकार अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक और सुविधाएं उपलब्ध कर रही हैं। रविवार को डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाए जाने के उद्देश्य से चारधाम यात्रा सीजन, डेंगू व चिकनगुनिया, मलेरिया आदि रोगों से संबंधित रोकथाम, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर अटल आयुष्मान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी ली। डीजी ने भिलंगना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी, सीएचसी बेलेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य के...