मिर्जापुर, दिसम्बर 10 -- मिर्जापुर। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के क्षेत्रीय ग्राम सचिव लगभग चार दशक पूर्व लागू तथा वर्तमान में अप्रासंगिक हो चुके अत्यंत न्यून साइकिल भत्ते में बढ़ोत्तरी के लिए बुधवार से साइकिल से भ्रमण शुरु कर दिए। आंदोलन के तृतीय चरण में सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए संघ के सदस्यों ने बाइक से गांव भ्रमण न करने का फैसला किए है। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुबाष चंद्र पांडेय ने के आह्वान पर संघ के सदस्यों ने यह फैसला किया है। जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहाकि वर्तमान में देश जहां बुलेट ट्रेन की परिकल्पना सहित मंगलयान पर अपना उपग्रह उतार रहा है। वहीं ग्रामीण विकास की धुरी ग्राम सचिव कालातीत हो चुकी साइकिल से क्षेत्र...