चमोली, जून 22 -- उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा का प्रथम चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। इस दौरान बदरीनाथ धाम में विभिन्न जनपदों से ड्यूटी के लिए आए पुलिसकर्मियों को उनके अपने-अपने जनपदों में वापसी पर मंदिर समिति और बदरीनाथ थाने के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने रविवार को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह बदरीनाथ धाम में आयोजित किया गया। मंदिर समिति के सदस्यों और थाना बदरीनाथ के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। बदरीनाथ थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया इस अवसर पर मंदिर समिति के अधिकारियों ने कहा कि चारधाम यात्रा के पीक सीजन में पुलिस कर्मियों ने विषम परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया। उन्होंने यात्रियों की सुरक...