रुद्रप्रयाग, मई 9 -- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सेमी-भैंसारी में यात्रा डायवर्ट करने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। कालीमठ बैंड पर स्थानीय होटल-लॉज स्वामियों ने पुलिस के सम्मुख विरोध व्यक्त किया। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया। जिसमें उन्होंने शीघ्र कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को सुबह सेमी और भैंसारी सहित आसपास के लोग विरोध करते हुए कालीमठ बैंड पर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस से अपनी परेशानी को साझा किया। कहा कि बीते साल सड़क की स्थिति काफी खराब थी, बावजूद सेमी-भैंसारी से ही यात्रा का संचालन किया गया। किंतु इस बार सड़क की अच्छी स्थिति होने के बाद यात्रा डायवर्ट की गई। उन्होंने कहा कि यदि सेमी-भैंसारी से कुंड तक जाम की स्थिति हो रही है तो यहां बड़ी बसें डायवर्ट की जाए जबकि छोटे वाहनों की यहां पूर्व की भांति ...