चंदौली, मई 31 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे विशेष पर्यावरण जागरूकता अभियान के तीसरे चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इसका आयोजन "प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें" थीम पर आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य रेलवे परिसरों को प्लास्टिक मुक्त बनाना, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और आम जनता को स्वच्छ एवं टिकाऊ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। तीसरे चरण के दौरान, स्टेशनों और ट्रेनों में एकल-उपयोग प्लास्टिक में कमी लाने के लिए गहन निगरानी की गई। स्टेशनों पर विक्रेता के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्लास्टिक की जगह वैकल्पिक पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। यात्रियों को खुद अपनी बोतल लाने और उनको रिफिल प्वाइंटस पर भरने के लिए जागरूक किया गय...