मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान देश के हर नागरिक को तिरंगे के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। एलएनटी कॉलेज में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। नेतृत्व प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने किया। यात्रा कॉलेज से निकलकर अघोरिया बाजार चौक, कलमबाग रोड होते हुए पुनः कॉलेज पहुंची। प्राचार्य ने कहा कि संपूर्ण भारतीय नागरिक अपने तिरंगे के प्रति जागरूक हो रहे हैं। यात्रा में एनसीसी व एनएसएस के छात्र और पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार मिश्रा व डॉ. संतोष कुमार भी थे। एनसीसी कैडेट्स ने ड्रिल मार्च के साथ बैंड भी बजाया। यात्रा में वरिष्ठ शिक्षक डॉ. विजयेन्द्र झा, डॉ. संध्या, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. फिरोज आलम, डॉ. एनी जोया, डॉ. अमृता, डॉ. वाचस्पति शाह...