रिषिकेष, मार्च 1 -- मुनिकीरेती में पुलिस ने चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने की कवायद शुरू कर दी है। इस कड़ी में शनिवार को एएसपी टिहरी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्षेत्र में यात्राकाल में लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझने से बचाने को उन्होंने जल्द यातायात प्लान तैयार करने को भी कहा। पिछली यात्रा की चुनौतियों से सबक लेते हुए उन्होंने इस सीजन में बेहतर प्लान बनाने को आवश्यक टिप्स भी दिए। अत्याधिक भीड़ में आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस से तालमेल स्थापित कर प्लान में डायवर्जन को भी शामिल करने के लिए कहा। टिहरी एएसपी जोधराम जोशी शनिवार दोपहर मुनिकीरेती पहुंचे। उन्होंने मुनिकीरेती थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर लंबित मामलों का फीडबैक लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान सम...