गोपालगंज, अक्टूबर 23 -- चोरी की बाइक और आर्म्स के साथ ढाई वर्ष पूर्व पकड़ा गया था किशोर किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी नीलेश भारद्वाज की कोर्ट ने सुनाई सजा गोपालगंज, विधि संवाददाता। किशोर न्याय बोर्ड गोपालगंज के प्रधान दंडाधिकारी नीलेश भारद्वाज की कोर्ट ने चोरी की बाइक और आर्म्स के साथ पकड़े गए विधि विरुद्ध बालक को उसकी दोष स्वीकृति के आधार पर यातयात स्वयंसेवी के रूप में ट्रैफिक पुलिस सीवान के साथ 60 दिन सेवा करने की सजा सुनाई है ।यह सजा उसे सीवान ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी के पर्यवेक्षण में काटनी होगी। बताया जाता है कि 18 फरवरी 2023 को मांझागढ़ थाने के अहिरवलिया गांव के समीप स्थित चिमनी के पास से सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के किशोर को अन्य अपराधियों के साथ चोरी की बाईक और आर्म्स के साथ पकड़ा गया था। मामले की सुन...