शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- ऑल सेंट्स स्कूल में 19 नवंबर को आयोजित यातायात सुरक्षा कार्यक्रम में एसपी राजेश द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों और शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और स्वयं व परिवार को इनका पालन कराने पर जोर दिया। स्कूल प्रबंधक सचिन बाथम ने बच्चों से कहा कि वे घर जाकर हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व का संदेश दें, क्योंकि बच्चे परिवार को सबसे प्रभावी रूप से जागरूक कर सकते हैं। सीओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह ने बच्चों द्वारा बनाए पोस्टर और मॉडल की सराहना की। कुछ चार्ट पुरस्कार हेतु चुने गए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी व प्रबंधक ने पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...