वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन स्थित सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बताया कि यातायात सुधार के लिए जिला स्तरीय ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी गठित होगी, जिसमें 11 व्यापारी बंधु रहेंगे। कमेटी यातायात व्यवस्था से जुड़े व्यावहारिक सुझाव देगी। कहा कि ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी की हर माह एक बैठक होगी। इसमें यातायात संचालन में आ रही समस्याओं, सुधारात्मक उपायों एवं जनसहयोग आधारित समाधान पर चर्चा की जाएगी। बताया कि जिन थाना क्षेत्रों में जाम की स्थिति अधिक रहती है, वहां 05-05 व्यापारियों की स्थानीय कमेटी गठित की जाएगी, जो जाम के कारणों की पहचान कर निवारण के लिए ठोस सुझाव उपलब्ध कराएगी। पुलिस आयुक्त ने साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। डिजिटल लेनदेन केवल सुरक्षित एव...