देहरादून, सितम्बर 8 -- देहरादून। राजपुर रोड के लोगों ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण और यातायात की समस्याओं के समाधान के लिए डीएम से विभिन्न मार्गों, बाजारों, सड़कों और चौराहों पर 1000 सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई है। कहा कि सड़कों, फुटपाथों और नालियों पर हो रहे अतिक्रमण से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कहा कि फुटपाथों पर व्यापारियों द्वारा की गई सामग्री की बिक्री पर रोक लगाई जाए। बिजली और टेलीफोन विभाग द्वारा खुदाई के बाद समय पर मरम्मत कराई जाए। पार्किंग स्थलों पर पार्क वाहनों की निगरानी की जाए। नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही हो। सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। इस दौरान आशुतोष बर्थवाल, मुकेश थपलियाल, महेश, रोहित बलूनी, मनीष रूड़ी, प्रशांत डंगवाल, निशात शर्मा, संजय वर्मा, अरविंद चौधरी, विजय रा...