बस्ती, मई 6 -- बस्ती। कंपनीबाग पर बन रहे नाला कनेक्शन और यातायात को लेकर सवा दो घंटे तक चौराहे पर अधिकारी जमे रहे। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने पांच विभागों के साथ साथ ठेकेदार से मौके पर वार्ता की। गुणवत्ता, समय से काम, रास्ते को सुगम बनाने, जाम को समाप्त कराने, अवरोध हटाने का काम हुआ। एडीएम ने समय से काम को पूरा कराने का निर्देश दिया। एडीएम प्रतिपाल सिंह कंपनी बाग पहुंचे। उन्होंने बीडीए की ओर से बनाए जा रहे नाला कनेक्शन का निरीक्षण किया। पीडब्लूडी ने इस पर आपत्ति जताया था कि नाला कनेक्शन पर बनाया गया स्लैब सड़क से काफी ऊपर लगा दिया। यह करीब 60 सेमी ऊंचा है। इससे आवागमन में कठिनाई होगी और दुर्घटना की संभावना होगी। इस मुद्दे पर डीएम ने एडीएम से आख्या मांगा था। मौके पर पहुंचे एडीएम ने बीडीए, पीडब्लूडी, नगर पालिका, ठेकेदार को बुलाया। मौके पर...