मैनपुरी, अगस्त 30 -- मैनपुरी। तीन दिन पूर्व कुरावली मोड़ पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस के सिपाही को टक्कर मारने वाली कार के चालक के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सिपाही को टक्कर मारने के बाद कार चालक भाग निकला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चालक की तलाश कर रही है। यातायात पुलिस में तैनात सिपाही जितेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 27 अगस्त की रात 10 बजे वह कुरावली मोड़ पर ड्यूटी कर रहा था। तभी जेल तिराहे की तरफ से तेज रफ्तार सफेद रंग की स्विफ्ट कार वहां से गुजरी और उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया और उसका मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। कार के पीछे रामराज लिखा था। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार की तलाश की जा रही है। जल्द चालक को पकड़ा जाएगा और उसे जेल भेजा ज...