किशनगंज, मार्च 5 -- किशनगंज। संवाददाता यातायात थाना की पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में बाधा उत्पन्न करने के मामले में सोमवार को किशनगंज सदर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद अपनी टीम के साथ सोमवार को किशनगंज शहर के जाम स्थल पर पहुंच कर अवरुद्ध मार्ग को खाली करवा रहे थे। इसी क्रम में यातायात थाने की पुलिस फल पट्टी से चांदनी चौक के बीच पहुंची। तभी एक ठेला में सामग्री बेच रहे व्यक्ति के द्वारा सड़क के पास ही ठेला लगाया गया था। जिससे उक्त मार्ग अवरुद्ध होने की समस्या उत्पन्न हो रही थी। उक्त व्यक्ति को मना करने पर वे यातायात थाना की पुलिस से ही उलझने लगे। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जब यातायात थानाध्यक्ष ने यह कहा की यहां ठेला क्यों लगाए हैं लोगों को आवागमन में परेशानी...