लखीसराय, नवम्बर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है। डीएम मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर शहर के मुख्य यातायात स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शहीद द्वार स्थित यातायात पोस्ट के आसपास कुल आठ हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे स्थापित किए गए हैं, जो दोनो दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों की लगातार निगरानी करेंगे। इसके अलावा विद्यापीठ चौक, पंजाबी मोहल्ला मोड़ और जमुई मोड़ के पास भी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए वाहनों की आवाजाही, बिना हेलमेट बाइक सवार, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, ओवरलोड वाहन तथा दुर्घटना की स्थिति में तुरंत जानकारी मिल सकेगी। प्रशासन की मानें तो इन कैमरों की सहायता से यातायात उल्लंघन करने वालों पर तुरंत ...