पटना, दिसम्बर 17 -- पटना शहर और आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 800 से अधिक पुलिसवाले और पदाधिकारी हैं। इसके बाद जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। पहले की तुलना में अब मुख्य सड़कें हर दिन जाम रह रही हैं। कई ऐसे यातायात पुलिस पोस्ट हैं, जहां पुलिसवाले दिखते तक नहीं हैं। यही कारण है कि चौक चौराहों पर ऑटो और ई-रिक्शा की मनमानी बढ़ गई है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पटना शहर में पांच डीएसपी और सात इंस्पेक्टर तैनात हैं। पांच क्षेत्रों में विभाजित शहर की यातायात व्यवस्था को अब तक पटरी पर नहीं लाया जा सका है। इसके लिए सात सर्किल इंस्पेक्टर भी तैनात हैं। इसके अलावा करीब 102 दारोगा भी हर क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। जमादार की संख्या 221 है। 532 यातायात पुलिसकर्मी हैं जो हर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के लिए लग...