समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत मतदान के दिन 6 नवंबर की सुबह 5 बजे से लेकर 7 नवंबर की सुबह 5 बजे तक शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगे। यातायात विभाग के अनुसार, चांदनी चौक, जितवारपुर से समस्तीपुर कॉलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं मगरदही घाट से बाजार की ओर जाने वाली सड़क भी आम वाहनों के लिए बंद रहेगी। जिला प्रशासन के अनुसार यह पूरा रूट समस्तीपुर कॉलेज, कन्हैया चौक, बड़ी दुर्गा स्थान, गणेश चौक होते हुए मगरदही घाट तक मतदान कर्मियों और मतदान सामग्री के आवागमन के लिए चिह्नित किया गया है। इसके अलावा, शवदाह ...