जमशेदपुर, जून 29 -- शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मानगो पुल पर रोज जाम लग रहा है, जिससे आम जनता, स्कूली बच्चों और आपातकालीन सेवाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। एंबुलेंस तक जाम में फंस जा रही हैं, जिससे गंभीर मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है। नेताओं ने औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले ट्रकों और ट्रेलर को शहर की सड़कों पर अनियमित ढंग से खड़े करने पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है और आमलोगों की सुरक्षा खतरे में है। ज्ञापन में बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट जांच के नाम पर ट्रैफिक पुलिस ...