अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा। यातायात पुलिस का विशेष अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस टीम ने वाहनों की गहन चेकिंग की। जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाया था या सीट बेल्ट का उपयोग नहीं किया था, उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत चालान की कार्रवाई की। वहीं नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान को भी सख्ती से लागू कराया। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जिन पर जाति, धर्म वाले स्टिकर लगाए गए थे। अभियान के दौरान कुल 330 वाहनों के चालान किए गए। टीएसआई अनुज मलिक ने बताया कि हेलमेट पर 215, नो पार्किंग में आठ, स्टीकर पर सात, तीन सवारी पर 16, इंश्योरेंस पर 14, सीट बेल्ट पर 12 के अलावा धारा 184 में 19 वाहनों के चालान किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...