जहानाबाद, मई 31 -- नगर परिषद ने पांच स्थानों पर चिन्हित किया टेंपो स्टैंड -जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दी कई जरूरी हिदायतें जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडे ने जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी है। शनिवार को वे समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी हिदायतें दे रही थीं। बैठक में अतिक्रमण, जाम, ओवरलोडिंग, शराब की अवैध आवाजाही और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसी प्रमुख समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई एवं उससे निबटने के लिए ठोस निर्देश जारी किए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परिवहन, पुलिस, उत्पाद, खनन विभाग एवं नगर परिषद संयुक्त रूप से विशेष ड्राइव चलाकर शहर की...