गंगापार, फरवरी 2 -- वसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं को प्रयागराज कुम्भ तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। एसीपी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग हाईवे पर कहीं भी जाम की स्थिति न हो इसे देखते हुए मांडा पुलिस व मेजा थाना के कोतवाल राजेश उपाध्याय से जानकारी समय-समय पर ली जा रही है। कोतवाल मेजा ने बताया कि मेजारोड, उरूवा व ऊंचडीह बाजार में उपनिरीक्षक लेखपाल, उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह, उप निरीक्षक वंशनारायण, उपनिरीक्षक सिल्पी यादव उप निरीक्षक प्रिया बाजपेई, राजकुमार, अमरनाथ सिंह सहित दर्जनों उपनिरीक्षकों व पुलिस की तैनाती की गई है, जो रात दिन अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर श्रद्धालुओं को महाकुम्भ तक जाने का रास्ता बता रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...