फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद। जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए कई कदम भले ही उठाए हो, लेकिन ई-रिक्शा राहगीरों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने इनके संचालन के लिए रूट निर्धारित किया, फिर भी चालक अपने मनमाने ढंग से सदर बाजार सहित अन्य मार्गों पर दौड़ा रहे हैं। इन मार्गों के अलावा सुभाष तिराहा के निकट सर्विस रोड पर सुबह से रात तक जाम जैसे हालात रहते हैं। यातायात और परिवहन विभाग इन पर कार्रवाई करने के बजाए मौन साधे हुए हैं। शहर में चार हजार से अधिक रिक्शा सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं। जबकि परिवहन विभाग और नगर निगम के अनुसार इससे आधे का ही रजिस्ट्रेशन हैं। बाकी ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ाए जा रहे हैं। बुजुर्ग, युवाओं के अलावा नाबालिग भी ई-रिक्शा का संचालन कर रहे हैं। इनके पास लाइसेंस भी नहीं...