बोकारो, सितम्बर 12 -- चास प्रतिनिधि। जिले में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर शुक्रवार को बोकारो यातायात पुलिस की ओर से अब सख्ती होगी। चास आईटीआई मोड, धर्मशाला मोड़, नया मोड़ से बोकारो सेक्टर- 9 रामडीह, नया मोड़ से रेलवे स्टेशन सहित अन्य मार्ग पर टोटो और ऑटों चालकों पर विशेष नजर रहेगी। बगैर लाईसेंस और नियम विपरीत मिलने पर जुर्माना के साथ कानूनी किया जाएगा। इस बाबत बोकारो ट्रेफिक डीएसपी विद्या शंकर ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर अभियान नियमित जारी रहेगा। इस दौरान नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ऑटो, ई रिक्शा के चालक लाईसेंस सहित अन्य कागजात जांच होगा। टोटो में अधिकांश कम उम्र के चालक शहर के विभिन्न मार्ग पर करीब 5 सौ अधिक टोटो, 25 सौ से अधिक ऑटो है। जिसमें अधिकांश टोटो में कम उम...