अमरोहा, जुलाई 9 -- शहर की सड़कों से लेकर चौराहों तक हर दस मिनट में लग रहे जाम की समस्या के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिसकर्मी विहीन चौराहों पर लंबे जाम में फंसने के बाद एंबुलेंस तक को रास्ता न मिलने से विकट समस्या बनती है। लोग जाम की समस्या से निजात के लिए चौराहों पर पुलिस कर्मियों को तैनात करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर चौराहों तक पर जाम लगना रोज की बात है। बिजनौर रोड, गांधी मूर्ति रोड, आजाद रोड, कोट रोड, कांठ रोड समेत अन्य दूसरी सड़कों व चौराहों पर लंबा जाम लगने के बाद यातायात व्यवस्था ठप हो जाती है। वाहनों के पहिए थमने के साथ ही स्थानीय लोगों, राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा गांधी मूर्ति चौराहा, आईएम इंटर कालेज चौराहा, आंबेडकर...