प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- सोशल मीडिया में खबर चलाकर यातायात विभाग की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए एसआई ने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। चर्चा है कि टीआई की कुर्सी पर सिपाही के बैठने और वसूली की खबर चलाने पर टीएसआई प्रदीप सिंह ने केस दर्ज कराया है। आरोप है कि विभाग की छवि धूमिल करने के लिए बिना पुष्टि किए खबर वायरल की गई। जांच में खबर की पुष्टि नहीं हो सकी। इससे पुलिस विभाग की साख, विश्वसनीयता और छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अवैध धन वसूली भी की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...