बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- ब रिजर्व पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय में सोमवार को यातायात माह का समापन किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस व थाना-कोतवाली पुलिस द्वारा 25 हजार 276 वाहनों के चालान किए गए। वाहन चालकों पर चार करोड़ 87 लाख 14 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया और 16 लाख 89 हजार 200 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया। सोमवार को यातायात माह का समापन हो गया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी क्राइम नरेश कुमार एवं सीओ यातायात पूर्णिमा सिंह ने यातायात कार्यालय में यातायात माह का समापन करते हुए सड़क सुरक्षा, नियमों के पालन एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हुई गतिविधियों की जानकारी दी गई। एसएसपी ने बताया कि यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस व थाना-कोतवाली पुलिस द्वारा 25 हजार 276 वाहनों के चालान किए गए। वाहन चाल...