कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- सरायअकिल, हिन्दुस्तान संवाद। यातायात माह के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर सराय अकिल थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेनीराम कटरा चौराहे पर सोमवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों वाहनों की जांच करते हुए बिना आवश्यक दस्तावेज व नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 30 वाहनों के चालान किए गए। सरायअकिल थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को बेनीराम कटरा तिराहे पर यातायात माह अभियान अन्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा बगैर हेलमेट व नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया गया। इसके अलावा नियमों की अनदेखी पर 30 वाहनों का चालान किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम द...